Mini Asks Why – 4 Powerful Habits
Photo by Zahra Amiri on Unsplash

Mini Asks Why – 4 Powerful Habits

Mini Asks Why begins with her book of questions Sheela teacher gave her. मिनी के सवाल क्यों उसकी सवालों की किताब के साथ शुरू होता है, जो शिक्षक शीला ने उसे दिया था।समय मिलते ही मिनी उसने वह पुस्तक खोली। इसमें कुछ ऐसी बातें लिखी कि उसके दिमाग को बहुत ही तेज बना दे। वह पढ़ रही थी लिखा हुआ- उसमें कुछ किस्से थे जैसे न्यूटन का एक किस्सा है। जब वह पेड़ के नीचे बैठा था तब उसके ऊपर तो एक एप्पल गिरा ।

Habit 1 Mini Asks Why , She asks the Question

वह चौंक गया , कोई और होता तो वह एप्पल को खा लेता और चुपचाप अपना काम करने आगे चला जाता। लेकिन उसमें दो बातें थी ,उसके मन में मिनी की तरह बहुत सारे सवाल आते थे । क्यों उस पर ही गिरा? नीचे क्यों आया? ऊपर हवा में क्यों नहीं टीका ? क्यों का सवाल करते रहो।

मिनी को एक पुरानी घटना याद आई । जब वह मुंबई गए थे और एक चाल में सबसे नीचे रहते थे। ऊपर से कोई थुँका । उसके दादाजी वहीं पर थे तो उन पर गिरा । दादाजी ने थुँक पोंछकर उपर देखा । थुँकने वालेने उनको पूछा – “क्या आप पर गिरा ? माफी चाहता हूं आपसे।” दादा जी ने कहा – “नहीं बेटा वह तो ही ऊपर रह गया हवामें ।”    

Habit 2 Mini Asks Why , Always Laugh or Smile   

यह बात याद करके मिनी हंस पड़ी। उसके दादाजी बड़े मजेदार और मजाकिया आदमी थे । हमेशा हंसते रहो । फिर आगे बुककी बात – लिखा था हर एक चीज का जवाब और समाधान पाने के लिए एक सवाल पुछो – क्यों? सब कुछ देखो और उसके बाद सवाल पूछो क्यों? जैसे आकाश के सामने देखते हो तो उसका नीला रंग नीला क्यों है ? पूछो नीला ही क्यों पीला क्यों नहीं? क्यों नहीं? सूरज लाल और भगवे रंग का क्यों होता है, या पीले रंग का क्यों होता है?

यह सब बातें क्यों होती है जैसे आप क्यों पूछोगे और आपकी कुतूहल बढ़ेगी ओर बढ़ेगी। और आप जवाब देने वालों को ढूंढोगे, या कहीं से पढ़कर जवाब देने की कोशिश करोगे, या फिर गूगल से सवाल पूछोगे। पर और एक बात होगी – आपको इस दुनिया को वैज्ञानिक दृष्टि से समझना आ जाएगा और पढ़ाई में भी आपको मदद मिलेगी।   

             सवाल है –  क्यों?जब सवाल पूछते हो कुछ अजीब बातें  होती है।  मिनी के मन में एक सवाल आया – मेघ धनुष में सात रंग क्यों होते हैं ? उसने एक कहानी में पढ़ा था के सूरज के साथ घोड़े होते हैं, और वह साथ रहते है।

वह सात रंग , जो उसने ढूंढा और मालूम किया की पानी बूंदों से निकलकर दूसरी तरफ जाती है ।प्रकाश के सात रंगकी की रोशनी एक ही तरह से मुडती नहीं। बारिश होते साथ साथ सुरज भी निकलता है ।जब वह पानी की बूंदों से आर पार निकला प्रकाश  दूसरी तरफ आता है,  तो अलग-अलग रंग की रोशनी अलग-अलग एँगलसे मुड जाती है।

इसीलिए हमें साथ रंग की रोशनी दिखती है। इसका एक इंद्रधनुष बनता है , यह प्रकाश के नियमों के हिसाब से होता है। कुदरत मे हर बात होने के लिए कुछ ना कुछ नियम होता है, जिसके हिसाब से सब चीजें घटती-बनती है।     

Habit 3 Keep a Questions and Ideas Notebook. Mini Asks Why, Transforms Her    

जब उसकी सोच खत्म हुई तो उसने आगे पुस्तक में क्या लिखा था पढा। जब सवाल मन में आए या कोई नया आईडिया आये तो एक अलग से नोटबुक में लिख लो और बाद में सही आदमी जिससे जवाब मिले उससे पूछो।

जो जवाब मिले उसके बारे में आगे सुन सकते हो। उसे पहले वाले सवाल के साथ जुड़ सकते हो इससे ना सिर्फ तुम्हारा ज्ञान बढ़ेगा, बल्कि हकीकत एक दूसरे से जुड़ने का कारण मालूम पड़ेगा और पूरा पिक्चर तुम्हारे सामने साफ हो जाएगा।     

Habit 4 – Make Pictures to Deepen Your Understanding        

इसके लिए आप खुद से वही पन्ने पर एक चित्र भी बना सकते हो, चिजोंको याद रखने का यह आसान तरिका है। ताकि आपकी समज और भी गहरी हो जाए। पढ़ाई में उत्कृष्टता हासिल करने के लिए आपको अपनी समझ को और गहरा करना होगा। मिनी को यह चित्र बनाने वाली बात बहुत अच्छी लगी,  क्योंकि वह उसका चाहिता काम था।      

Mini Asks Why, Why? जब वह सवालके जवाब नहीं ढूंढती थी, तब कहानियां सुनती थी और उसके चित्र बनाती बनाती थी।घरवाले उसके चित्र के बड़े-बड़े गट्टे देखकर बड़े नाराज होते थे। लेकिन उसके पिता उसको हर अच्छी बात के लिए प्रोत्साहित करते थे। वह सोचती थी कि उसका नसीब है उसका नसीब अच्छा है कि उसको ऐसे डैडी है जो उसकी हर खाव्ईश पूरी करते थे।

उसने डैडी से नए नए कपड़े कभी नहीं मांगे, लेकिन हमेशा पुस्तकें मांगती रहती थी और डैडी दिलाते रहते थे। लोग उसको चिढ़ाते रहते थे पंछी पागल, फनी मिनी, सवालिया मिनी उसके बहुत सारे नाम रखे थे लेकिन उसको बुरा नहीं लगता था कि लोगों ने उसे और एक नाम दे दिया। खिताब और किताब दोनों पाकर वह और खुश होती थी । 

मिनी पढ़ाई में भी अव्वल नंबर थी , क्यों ? आगे यहां पर पढें।

मिनीकी जादुई बातें आगे यहां पढें। 

Leave a Reply